सवाई माधोपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवर होने के बाद संक्रमितों एवं उनके परिजनों में विभिन्न प्रकार के स्ट्रेस, भय, तनाव, अवसाद, चिंता, अनिद्रा, थकान आदि पोस्ट कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर बीएल मीणा में बताया कि ऐसे मरीजों के लिए जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक एंव 10 बेड का वार्ड बनाया गया है. मरीजों की काउंसंलिंग करने के लिए मनोचिकित्सक सहित चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले, 44 मरीजों की मौत
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मीना ने बताया कि पोस्ट कोविड क्लीनिक में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 8 बजे तक चिकित्सकों की टीम लगाई गई है. इसी प्रकार जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है. जिसमें 10 बेड लगाये गए हैं. चिकित्सकों की टीम में मनोचिकित्सक सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल किए गए है जो मरीजों एवं उनके परिजनों की काउंसलिंग करेंगे. पीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक एवं वार्ड बना दिया गया है और कल 4 जून से इसे शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए चिकित्सा टीम की भी नियुक्ति कर दी गई है.