राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

राज्य सरकार की ओर से जारी नई कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सोमवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. मार्च के माध्यम से उन्होंने आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर संदेश दिया.

By

Published : Apr 26, 2021, 2:00 PM IST

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, Police took out flag march
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सवाई माधोपुर. जिले में राज्य सरकार की ओर से जारी नई कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय के पुराने शहर में कोतवाली थाना पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान उन्होंने आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर संदेश दिया.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोतवाली थाना प्रभारी चन्द्रभान के नेतृत्व में पुलिस का फ्लैग मार्च पुराने शहर से मुख्य बाजारों से होते हुए निकाला गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने 11 बजे तक ही अनुमत दुकानें खोलने और 11 बजे बाद दुकानें बंद करने को लेकर व्यापारियों को सख्त संदेश दिया. साथ ही सब्जी विक्रेताओं को 11 बजे बाद गली मोहल्लों में जाकर घूमते हुए सब्जी बेचने, बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलने, अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने सहित प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर जागरूक किया.

पढ़ें-COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

बता दें कि दिनो-दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए सरकार ने लोगों को माल्क लगाने, सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने के आवश्यक निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details