सवाई माधोपुर.जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के सारसोप गांव से नील गाय का शिकार करते हुए पांच आरोपियों को शिकार के साथ पकड़ा गया.चौथ का बरवाड़ा थाना एसएचओ टीनू सोगरवाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश देकर नील गाय का शिकार करने के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
नील गाय के अंग, कार व हथियार बरामदःचौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि शिकार को लेकर कई दिनों से सूचना मिल रही थी. मंगलवार को सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा नील गाय का शिकार किया गया है. सूचना मिलने के बाद बरवाड़ा थाना एसएचओ मय जाप्ते के साथ सारसोप गांव पहुंची और नील गाय का शिकार करते हुए 5 आरोपियों को गिफ्तार किया. साथ ही शिकारियों से नील गाय के कुछ अंग और नील गाय का मांस और एक कार और शिकार के काम में आने वाले हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं. चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस मौके से पांचों आरोपियों को बरवाड़ा थाने लाया गया.जहां पर शिकार करने के पांचों आरोपियों से पूछताछ की गई.