राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर- रणथंभोर में पौधारोपण अभियान के तहत दो लाख पौधें लगाए जाने का है लक्ष्य - tree plantation in sawaimadhopur

सवाई माधोपुर के रणथंबोर स्थित वृक्ष कुंज में गुरुवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया. सामाजिक वानिकी विभाग के तहत आयोजित पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉक्टर सत्यपाल सिंह और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी के साथ साथ जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

रणथंभोर में पौधारोपण अभियान के तहत जिले में दो लाख पौधें लगाए जाने का है लक्ष्य

By

Published : Jul 25, 2019, 6:15 PM IST

सवाई माधोपुर. पौधारोपण अभियान के तहत सभी लोगों में पौधारोपण करने को लेकर होड़ से देखी गई. इस मौके पर पौधारोपण करने के उत्साह को लेकर 100 से अधिक पौधे एक साथ इस अवसर पर लगाए गये. अभियान में हिस्सा ले रहे कलेक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि वृक्ष कुंज में 2500 पौधे लगाने का लक्ष्य है.

रणथंभोर में पौधारोपण अभियान के तहत जिले में दो लाख पौधें लगाए जाने का है लक्ष्य

जिससे वृक्ष कुंज हरियाली से आच्छादित हो सके और लोगों के लिए रणथंभोर में हरियाली की एक मिसाल बन सके. आगे उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत अब तक जिले में एक लाख 35 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं. वहीं जिले में दो लाख पौधें लगाए जाने का लक्ष्य तय कर रखा हैं. जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा. पौधारोपण अभियान के तहत कलेक्टर डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने पौधों को संरक्षित रखने की हिदायत भी दी. मौके पर कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कुंज में पौधारोपण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details