सवाईमाधोपुर. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव परिणाम में दूसरी बार भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने आखिरकार बाजी मार ली है. भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी नमो नारायण मीणा को करारी शिकस्त दी. हालांकि इस सीट पर शुरू से ही बेहद कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. हालांकि इस संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 7 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का कब्जा भी है. इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देते हुए एक लाख से अधिक मतों से शिकस्त दी.
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में खासतौर से सवाई माधोपुर जिले में सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र, गंगापुर तथा बामनवास विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए भाजपा प्रत्याशी को पछाड़ा. इसके अलावा सवाई माधोपुर जिले की शेष खंडार विधानसभा क्षेत्र से ही बीजेपी बढ़त ले सकी. इसके अतिरिक्त टोंक जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को अच्छे मत मिले. इसकी वजह से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया को जीत का ताज हासिल हो पाया.
भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से लगातार ये दूसरी जीत है. पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी रहे मोहम्मद अजरुदीन को 1,35,000 मतों से शिकस्त दी थी. वहीं 2019 में जीत का इतिहास दोहराते हुए इस बार कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा को करारी शिकस्त दी.