सवाई माधोपुर.गंगापुरसिटी कस्बे में मृत मवेशी के चमड़े के भंडारण को लेकर नगर परिषद में शिकायत को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया. दोनों पक्षों के बीच हुई आपसी पत्थरबाजी से मोहल्ले में भगदड़ मच गई. सूचना मिलने के साथ ही उदई मोड़ थाना पुलिस मय जाब्ता के मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे स्थिति पर काबू पाया.
थानाधिकारी गंभीर कसाना ने बताया कि कस्बे के खटीक मोहल्ले में कुछ लोग मृत मवेशी के चमड़े का भंडारण करते हैं. जिससे आसपास दुर्गंध फैलती है. स्थानीय लोगों ने इस मामले की नगर परिषद में शिकायत की थी.