सवाई माधोपुर. जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था और मीडियाकर्मियों पर समाज कंटकों के किये गये हमले के विरोध में शानिवार को श्री राजपूत करणी सेना, हिंदुस्तान शिव सेना और सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस उपाधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
वहीं मीडिया पर हमला करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सहित बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. हिन्दुतान शिव सेना के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंधी ने कहा कि जब जिले में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ (पत्रकार) ही सुरक्षित नहीं है, तो आमजन की सुरक्षा का क्या होगा. उन्होंने हिस्ट्रीशीटर के गुर्गों की ओर से गैंगवार की घटना को कवर करने गए पत्रकारों पर किए गए हमले का विरोध किया.
हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. आए दिन, दिनदहाड़े फायरिंग, चोरी, हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं घटित हो रही है पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बदमाशों को कुछ राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते जिले में लगातार आपराधिक घटनांए बढ़ती जा रही हैं.