सवाई माधोपुर. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर (Vicky Kaushal and Katrina Kaif Marriage Update) लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग होटल के प्रवेश द्वार के सामने जमे हैं. यहां मीडिया कर्मियों का भी जमावड़ा है. अच्छी खासी भीड़ के चलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों को वहां से भगाया और जगह को खाली करवाया.
चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र 700 साल पुराने गढ़ के होटल में तब्दील होने के बाद फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की पहली शादी है. शादी को लेकर (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Day)पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं, लोगों में भी खासा रोमांच बना हुआ है.
आलम यह है कि कपल की एक झलक पाने के लिए (Excitement to Catch a Katrina Vicky Glimpse) मीडिया के साथ ही स्थानीय लोग भी लालायित हैं. पिछले दो दिनों से शादी के कार्यक्रम होटल के भीतर चल रहे हैं. वहीं, आज 9 December 2021 को कार्यक्रम की श्रृंखला में शाम को गोधूलि मुहूर्त में कैटरीना कैफ विक्की कौशल सात फेरे लेंगे और एक दूसरे के हो जाएंगे.