सवाई माधोपुर. खंडार विधानसभा क्षेत्र के चौथ का बरवाड़ा में विगत दिनों हुए अभिषेक हत्याकांड मामले में मंगलवार को मृतक अभिषेक गुर्जर के परिजन व ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि अभिषेक गुर्जर हत्याकांड मामले में पुलिस ने केवल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस वारदात में कई अन्य लोग भी शामिल थे. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सभी लोग लौट गए.
बता दें कि चौथ का बरवाड़ा में 27 सितंबर को एक युवक अभिषेक गुर्जर की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने जांच कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, इस मामले में गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि हत्याकांड में कई लोग शामिल थे, लेकिन पुलिस ने केवल तीन ही लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को समाज के कई लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया. थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए लोगों ने नाराजगी प्रकट की.