सवाईमाधोपुर. जिले के बौली उपखंड क्षेत्र के मंझेवला गांव में दहशत का पर्याय बन चुका पैंथर आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. पैंथर को पकड़ने के लिए रेंजर दशरथ सिंह के नेतृत्व में दो दिनों से वनकर्मियों की ओर से प्रयास किया जा रहा था. जिसके चलते शनिवार को पैंथर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया.
दरअसल, पिछले 5 दिनों से मंझेवला गांव क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था. पैंथर ने पांच मवेशियों को अपना शिकार बना लिया था. ऐसे में वन विभाग बौली और निवाई रेंज के संयुक्त प्रयासों से पैंथर का रेस्क्यू कर लिया गया. जिला मुख्यालय से आई विशेषज्ञों की टीम के नेतृत्व में पैंथर को पकड़ा गया. पैंथर को रणथंभौर अभयारण्य ले जाया गया है. जहां उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा.
पढ़ेंःजयपुर: JDA में लीज डीड, नाम स्थानांतरण और लीज मुक्ति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन होंगे आवेदन
गौरतलब है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग ने पैंथर की मूवमेंट वाले स्थान पर पिंजरा लगाकर उसमे एक बकरे को बांधा गया था. बहरहाल पैंथर के सफल रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. इस दौरान रेंदर दशरथ सिंह, लक्ष्मीकांत जैमन समेत कई वनकर्मी मौजूद रहे. ग्रामीण नैनूराम, पुखराज समेत कई ग्रामीणों ने भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया.