राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fight between Panthers in Ranthambore: आपसी संघर्ष में गई पैंथर की जान

रणथम्भौर नेशनल पार्क की पांचोलास रवांजना चौकी क्षेत्र में पैंथर का शव मिला है. मेडिकल बोर्ड ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करने बाद कहा कि आपसी संघर्ष में मौत हुई है (Fight between Panthers in Ranthambore). मेडिकल बोर्ड ने विसरा के नमूने लिए हैं. इसे जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान बरेली भेजे जाएंगे.

Panther died in Ranthambhore, Sawai Madhopur latest news
रणथम्भौर नेशनल पार्क में पैंथर की मौत

By

Published : Jan 20, 2022, 4:34 PM IST

सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) की पांचोलास रवांजना चौकी क्षेत्र स्थित काली भाटा नाके में पैंथर का शव मिला (Panther died in Ranthambhore) है. सूचना पर पहुंचे वन्य अधिकारियों ने पैंथर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम के बाद पैंथर की मौत आपसी संघर्ष में होना बताया है.

पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम कर विसरा के नमूने लिए. मेडिकल बोर्ड में शामिल वेटरनरी ऑफिसर डॉ. चन्द्रप्रकाश मीना ने बताया कि मेडिकल बोर्ड में डॉ. राजीव गर्ग व डॉ. अंजलि गंगवाल शामिल थे. उन्होंने बताया कि पैंथर की गर्दन पर एंटीमोर्टम घाव था. गर्दन टूटी हुई थी. गर्दन पर बाईं तरफ बाइटिंग का घाव था (Fight between Panthers in Ranthambore).

यह भी पढ़ें.तेंदुओं पर शनि की दशा : उदयपुर में पेड़ से उल्टा लटका मिला मृत तेंदुआ..24 घंटे में 2 पैंथर मरे, 1 घायल, 1 बीमार

पिछले हिस्से में पेल्विक केवीटी में गहरा घाव था, जो मरने के बाद किसी मांसाहारी जानवर की ओर से खाए जाने पर हुआ था. चिकत्सकों ने कहा कि टेरीटोरियल संघर्ष की वजह से संभवतः पैंथर की मौत हुई है. पैंथर का पोस्टमार्टम कर लिए गए सैंपल जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान बरेली भेजे जाएंगे. स्केट का सैंपल पैरासाइटिक इंफेशटेशन के लिए जिला पशु रोग निदान प्रयोगशाल पशुपालन विभाग में जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details