सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) की पांचोलास रवांजना चौकी क्षेत्र स्थित काली भाटा नाके में पैंथर का शव मिला (Panther died in Ranthambhore) है. सूचना पर पहुंचे वन्य अधिकारियों ने पैंथर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम के बाद पैंथर की मौत आपसी संघर्ष में होना बताया है.
पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम कर विसरा के नमूने लिए. मेडिकल बोर्ड में शामिल वेटरनरी ऑफिसर डॉ. चन्द्रप्रकाश मीना ने बताया कि मेडिकल बोर्ड में डॉ. राजीव गर्ग व डॉ. अंजलि गंगवाल शामिल थे. उन्होंने बताया कि पैंथर की गर्दन पर एंटीमोर्टम घाव था. गर्दन टूटी हुई थी. गर्दन पर बाईं तरफ बाइटिंग का घाव था (Fight between Panthers in Ranthambore).