सवाई माधोपुर. रणथम्भौर नेशनल पार्क स्थित पटवा बावड़ी में किसी बड़े जानवर के हमले में पांच माह का एक पैंथर शावक घायल अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौक पर पहुंचे वनाधिकारियों ने घायल पैंथर के शावक को कब्जे में कर राजबाग नाका पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो (Panther Cub Died) गई. इसके बाद पुलिस एवं प्रशासन तथा वनाधिकारियों की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने पैंथर के शावक का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शावक के शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
Panther Cub died: पटवा बावड़ी पर घायल अवस्था में मिला पैंथर शावक, कुछ समय बाद ही मौत - Rajasthan hindi news
सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भौर नेशनल पार्क में एक पैंथर शावक की बड़े जानवर के हमला करने से मौत हो (Panther Cub Died) गई. सूचना पर मौके पर पहुंची वनाधिकारियों की टीम ने शावक को कब्जे में लेकर राजबाग नाका पहुंचाया. जहां शावक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पटवा बावड़ी पर किसी बड़े जानवर के हमले में पैंथर का नर शावक बुरी तरह घायल हो गया. घायल शावक को वनकर्मियों की ओर से राजबाग नाका लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना वेटरनरी ऑफिसर रणथंभौर टाइगर रिजर्व ने बताया कि पैंथर के शावक की मृत्यु आंत बाहर आने की वजह से हुई है. किसी बिग केट का पंजा लगने से पैंथर के शावक की आंते बाहर आ गई और पेट पर हिमेटोमा (खून जमा) था. नर पैंथर शावक की उम्र लगभग 5 माह थी.
पढ़े:भीलवाड़ा: अज्ञात कारणों से पैंथर शावक की मौत, प्रशासन ने पोस्टमार्टम करवाकर किया अंतिम संस्कार