राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रणथंभौर नेशनल पार्क में मिला पैंथर का शव, सामने आ रही मौत की ये बड़ी वजह - रणथंभौर नेशनल पार्क में पैंथर की मौत

रणथंभौर नेशनल पार्क के राज बाग नाका वन क्षेत्र में एक पैंथर का शव मिला है. पैंथर की उम्र 6 से 7 साल बताई जा रही है और इसकी मौत सेही का कांटा लगने से होना बताया जा रहा है. अप्रैल माह में इससे पहले दो बाघिनों के शावकों की मौत हो चुकी है.

Panther body in Ranthambore National Park, Panther death in Ranthambore National Park
रणथंभौर नेशनल पार्क में मिला पैंथर का शव

By

Published : May 16, 2021, 7:20 AM IST

Updated : May 16, 2021, 7:50 AM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के राज बाग नाका वन क्षेत्र में एक पैंथर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर राजबाग नाका पहुंचाया. जहां पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया.

पढ़ें-तीसरी लहर से बच्चों की रक्षा : बाल संरक्षण आयोग ने जारी की गाइड लाइन...बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता

उप वन संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान राजगढ़ नाका क्षेत्र में एक पैंथर का शव मिला. सूचना पर उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में घर राजबाग नाका क्षेत्र पहुंचाया गया. जहां जिला प्रशासन एवं वन अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. मादा पैंथर की उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष बताई जा रही है. इसकी मौत सेही का कांटा लगने से होना बताया जा रहा है. पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद राजबाग नाका क्षेत्र में दाह संस्कार कर दिया गया.

उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह से अब तक वन्यजीव की मौत की यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व दो बाघिनों के शावकों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 16, 2021, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details