राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन सिलेंडर में लगी आग, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

सवाई माधोपुर के एक मकान में ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लगने से एक दंपती बुरी तरह झुलस गए. जहां उपचार के दौरान पत्नी की मौते हो गई, वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है.

Couple injured in oxygen cylinder fire, ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लगने से दंपती घायल
ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लगने से दंपती घायल

By

Published : Jul 17, 2021, 11:39 AM IST

सवाई माधोपुर.जिले के गंगापुरसिटी कस्बा स्थित रीको इंड्रस्ट्रीज इलाके के एक मकान में ऑक्सीजन सिलेंडर लिकेज होने से उसमें आग लग गई. आग लगने के कारण एक दंपती बुरी तरह से झुलस गए. वहीं उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका संतोषी मीणा का पति सुल्तान मीणा पिछले कुछ समय से कोविड से पीड़ित था. जिसके चलते उसने घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगा रखा था. शनिवार सुबह एक्सरसाइज के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में लिकेज होने से आग लग गई, जिसकी वजह से दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए.

ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लगने से दंपती घायल

पढ़ें-दोहरी नहीं, तिहरी खुशी : बाघिन ऐरोहेड टी-84 ने दो नहीं, बल्कि तीन शावकों को जन्म दिया

हादसे की सूचना के साथ ही उदई मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपती को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान पत्नी संतोषी मीणा की मौत हो गई. वहीं पति सुल्तान मीणा को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम के बाद ही मृतका का शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details