सवाई माधोपुर.जिले के गंगापुरसिटी कस्बा स्थित रीको इंड्रस्ट्रीज इलाके के एक मकान में ऑक्सीजन सिलेंडर लिकेज होने से उसमें आग लग गई. आग लगने के कारण एक दंपती बुरी तरह से झुलस गए. वहीं उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका संतोषी मीणा का पति सुल्तान मीणा पिछले कुछ समय से कोविड से पीड़ित था. जिसके चलते उसने घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगा रखा था. शनिवार सुबह एक्सरसाइज के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में लिकेज होने से आग लग गई, जिसकी वजह से दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए.