राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर में एक शख्स की हत्या, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन - शिवाड़ चौकी पुलिस

Murder in Sawai Madhopur, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र से एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि शुक्रवार रात को तीन शराबियों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया.

Murder in Sawai Madhopur
Murder in Sawai Madhopur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 11:05 AM IST

मृतक के परिजन

सवाई माधोपुर.जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के अभयपुरा गांव में शुक्रवार रात को तीन लोगों ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त राम अवतार गुर्जर के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद से ही ग्रामीण खासा आक्रोशित हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक राम अवतार गुर्जर घटना के दौरान शिवाड़ कस्बे से अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में शराब पीकर बैठे आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी राम अवतार की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची शिवाड़ चौकी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शिवाड़ उपस्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, शनिवार सुबह उपस्वास्थ्य केंद्र पर मृतक के परिजन और ग्रामीण एकत्रित हुए, जिन्होंने जमकर हंगामा किया. फिलहाल, ग्रामीण और परिजन शव लेने के लिए तैयार नहीं हुए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को बतौर मुआवजा 50 लाख रुपए, आश्रित को सरकारी नौकरी और आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएं.

इसे भी पढ़ें -Bharatpur Crime : चाचा-ताऊ और उनके बेटों को फंसाने के लिए बीमार पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

वहीं, अब इन तमाम मांगों को लेकर ग्रामीण और परिजन स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से समझाइश कही. फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details