सवाई माधोपुर.जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के अभयपुरा गांव में शुक्रवार रात को तीन लोगों ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त राम अवतार गुर्जर के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद से ही ग्रामीण खासा आक्रोशित हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक राम अवतार गुर्जर घटना के दौरान शिवाड़ कस्बे से अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में शराब पीकर बैठे आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी राम अवतार की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची शिवाड़ चौकी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शिवाड़ उपस्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, शनिवार सुबह उपस्वास्थ्य केंद्र पर मृतक के परिजन और ग्रामीण एकत्रित हुए, जिन्होंने जमकर हंगामा किया. फिलहाल, ग्रामीण और परिजन शव लेने के लिए तैयार नहीं हुए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को बतौर मुआवजा 50 लाख रुपए, आश्रित को सरकारी नौकरी और आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएं.