सवाई माधोपुर. जिले में शनिवार को सड़क हादसा हुआ. इसमें जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड पर एक रेस्टोरेंट के नजदीक पट्टियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि एंडा श्यामपुरा के रहने वाले कुछ लोग सवाई माधोपुर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में पट्टियां और फर्सी लेकर अपने गांव जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली में 4 लोग पट्टियों पर बैठे थे. इसी दौरान रणथंभौर रोड पर एक रेस्टोरेंट के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के दौरान ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति ट्रॉली के नीचे दब गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य लोग घायल हो गए.