राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यात्रियों से भरी बस पलटी, एक महिला की मौत, 8 से 10 लोग घायल

सवाईमाधोपुर में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 8 से 10 यात्री घायल हो गए.

one dead and several injured in bus accident in Sawai Madhopur
यात्रियों से भरी बस पलटी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 11:08 PM IST

सवाईमाधोपुर. जिले में मंगलवार शाम को हिंदवाड हलोंदा होकर टोडरा जाने वाली यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 8 से 10 यात्री हो गए. घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर रवाजना डुंगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँचीं और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला.

बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. फिलहाल घायलों का सवाईमाधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. अस्पताल में पुलिस उप अधीक्षक अनिल डोरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. जहां घायलों का तुरंत प्रभाव से उपचार करने हेतु चिकित्सा प्रशासन को निर्देशित किया. वहीं मृतका दोलाड़ा निवासी लोटंती मीना के शव का कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ें:School bus overturns in Bikaner : अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल

तहसीलदार मुकेश अग्रवाल ने बताया कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है. इसमें 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. एक महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही भाजपा नेता भवानी सिंह मीणा भी जिला अस्पताल पहुंचे. भाजपा नेता का कहना है कि इस तरीके से अगर बसों के ब्रेक और स्टेरिंग फेल होने लगे, तो कभी भी और हादसे हो सकते हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से इनकी जांच करने के की बात कही. भाजपा नेता ने कहा कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे. गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया. खंडार विधायक अशोक बैरवा के बेटे संजय बैरवा भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details