सवाई माधोपुर. रणथम्भौर नेशनल पार्क सफारी (जोन 6 से 10) पर आए पर्यटकों को अब सफारी वाहन के लिए शिल्पग्राम रामसिंहपुरा स्थित बुकिंग विंडो पर आना पड़ेगा. इस सम्बन्ध में उप वन संरक्षक ने आदेश जारी किए हैं. रणथम्भौर नेशनल पार्क भ्रमण में अब पर्यटक वाहन सैलानियों को लेने होटल लेने नहीं जाएंगे.
आदेश के अनुसार रणथम्भौर टाइगर रिजर्व ने 10 दिसम्बर को प्रात:कालीन पारी से जोन नम्बर 6 से 10 के लिए शिल्पग्राम रामसिंहपुरा स्थित बुकिंग विंडो को बोर्डिंग प्वॉइंट निर्धारित किए जाने के आदेश जारी किए हैं. पार्क भ्रमण के लिए पर्यटकों के टिकट जोन नम्बर 6 से जोन 10 में बुक किए हुए हैं. वे पर्यटक पार्क में प्रवेश समय से 30 मिनट पूर्व तक बोर्डिंग के लिए सफारी बुकिंग विंडो पहुंचे.