राजस्थान

rajasthan

By

Published : Mar 4, 2021, 10:45 AM IST

ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर में अफीम की खेती पर NCB की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने लगभग ढाई बीघा भूमि में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती पर कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम अवैध अफीम भी जब्त की है.

Sawai Madhopur news,  NCB action on poppy cultivation
सवाईमाधोपुर में अफीम की खेती पर NCB की कार्रवाई

सवाईमाधोपुर. मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भारजा नदी टेक की झोपड़ी गांव में थानाधिकारी राजेश यादव के नेतृत्व में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने लगभग ढाई बीघा भूमि में अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. टीम ने अमरुद के बगीचे में छुपाकर काश्त अफीम से चीरा लगाकर अफीम निकालते आरोपी राजूलाल निवासी सराय थाना बामनवास, रजाकिशोर और बापू उर्फ भगत निवासी लक्ष्मीपुरा थाना हरनावदा जिला बारां को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है.

सवाईमाधोपुर में अफीम की खेती पर NCB की कार्रवाई

थानाधिकारी राकेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के टेक की झोपड़ी गांव में अवैध अफीम की खेती करने की जानकारी मिली थी. पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा को सूचना दी गई. इस पर नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी के निर्देशन में नारकोटिक्स अधीक्षक बीएल मीना, निरीक्षक जेपी मीना, बलवंत कुमार, आरके प्रसाद, पूरणमल मीना की टीम ने थानाधिकारी राकेश यादव और तहसीलदार किशन मुरारी मीना की अगुवाई में दबिश दी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये सहाड़ा सीट का पूरा गणित

कार्रवाई के दौरान अवैध अफीम की खेती में लिप्त आधा दर्जन लोग पुलिस को देख फरार होने में कामयाब हो गए. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण राकेश राजोरा, प्रशिक्षु आरपीएस इंदु लोदी, डीएसटी टीम और मलारना डूंगर पुलिस के साथ भाड़ौती पुलिस चौकी का जाब्ता मौजूद रहा. केन्द्रीय नारकोटिक्स टीम मौके से फरार होने वाले आरोपियों, अवैध अफीम की खेती कर रहे खातेदार सहित अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है. नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक्षक जेसी मीना ने बताया कि अमरुद के बगीचे में छिपाकर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. अफीम की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details