सवाईमाधोपुर.मुख्यालय पर टोंक शिवपुरी नेशनल हाइवे पर स्थित गांव छाण में गुर्जर नवयुवक मंडल के तत्वाधान में भगवान देवनारायण मंदिर एवं सत्ताईसा गुर्जर पंच हथाई परिसर में दो दिवसीय विशाल भजन संध्या एवं नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नाल प्रतियोगिता में सचिन गुर्जर ने 131 किलो की नाल उठाकर दंगल केसरी का खिताब जीता.
कार्यकर्म में दूरदराज के गांवों से लोगों का हुजूम देखने को मिला. वहीं नाल प्रतियोगिता आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंभू सावला और अध्यक्षता मुकेश गुर्जर ने की. इस दौरान आयोजन सिमिति की ओर से कार्यकर्म में पधारे मुख्य अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. नाल प्रतियोगिता में दूरदराज से आए पहलवानों ने भाग लिया और नाल उठाने में अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसमें अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सचिन गुर्जर ने 131 किलो की नाल उठाकर दंगल केसरी का खिताब जीत लिया.
पढ़ें:करौली का दंगल : 2 साल बाद फिर शुरू हुई 'कुश्ती नाल प्रतियोगिता', इकबाल खान ने किया सबको चित