राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dangal Kesari: 131 किलो की नाल उठाकर सचिन गुर्जर बने दंगल केसरी - दंगल केसरी का खिताब

सवाईमाधोपुर के टोंक शिवपुरी नेशनल हाइवे पर स्थित छाण गांव में आयोजित नाल प्रतियोगिता के विजेता सचिन गुर्जर बने. सचिन ने 131 किलो की नाल उठाई.

Naal Dangal competition in Sawaimadhopur
Dangal Kesari: 131 किलो की नाल उठाकर सचिन गुर्जर बने दंगल केसरी

By

Published : Mar 3, 2023, 5:17 PM IST

सवाईमाधोपुर.मुख्यालय पर टोंक शिवपुरी नेशनल हाइवे पर स्थित गांव छाण में गुर्जर नवयुवक मंडल के तत्वाधान में भगवान देवनारायण मंदिर एवं सत्ताईसा गुर्जर पंच हथाई परिसर में दो दिवसीय विशाल भजन संध्या एवं नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नाल प्रतियोगिता में सचिन गुर्जर ने 131 किलो की नाल उठाकर दंगल केसरी का खिताब जीता.

कार्यकर्म में दूरदराज के गांवों से लोगों का हुजूम देखने को मिला. वहीं नाल प्रतियोगिता आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंभू सावला और अध्यक्षता मुकेश गुर्जर ने की. इस दौरान आयोजन सिमिति की ओर से कार्यकर्म में पधारे मुख्य अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. नाल प्रतियोगिता में दूरदराज से आए पहलवानों ने भाग लिया और नाल उठाने में अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसमें अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सचिन गुर्जर ने 131 किलो की नाल उठाकर दंगल केसरी का खिताब जीत लिया.

पढ़ें:करौली का दंगल : 2 साल बाद फिर शुरू हुई 'कुश्ती नाल प्रतियोगिता', इकबाल खान ने किया सबको चित

इस दौरान आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से शारीरिक एवं मानसिक विकास बढ़ता है. साथ ही प्रतिभाओं में निखार भी आता .है नाल प्रतियोगिता में 131 किलो की नाल उठाकर दंगल केसरी का खिताब जीतने वाले सचिन गुर्जर का गुर्जर नवयुवक मंडल की ओर से माला व साफा पहनाकर पुरस्कृत किया गया. वहीं छाण गांव में भजन संध्या व नाल प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे.

पढ़ें:Maru Mahotsav 2023: घुड़दौड़ प्रतियोगिता लहराया स्वरूप केवलिया का परचम, लीलू दूसरे स्थान पर

साथ ही कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया. जिसमें देर रात तक श्रोताओं ने भजन संध्या का लुफ्त उठाया. गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आयोजनों को ग्रामीण लोग परंपरागत रूप से आयोजित करते हैं जिसमें नाल उठाना, पद दंगल, गायन जैसे अन्य कई आयोजन किए जाते हैं. इस दौरान भजन संध्या बंगाल प्रतियोगिता में मांगीलाल गुर्जर, मदरूप गुर्जर, बृजमोहन गुर्जर, सुरज्ञान गुर्जर, मानसिंह गुर्जर आदि नवयुवक मंडल के लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details