राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने किया कोरोना जागरूकता अभियान का आगाज - सवाई माधोपुर न्यूज़

सवाई माधोपुर में सोमवार को प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली और जिला प्रभारी सचिव श्रृया गुहा ने पोस्टर का विमोचन कर कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री ने कोरोना जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मंत्री टीकाराम जूली, corona awareness campaign, सवाई माधोपुर न्यूज़
सवाई माधोपुर में कोरोना जागरूकता अभियान का आगाज

By

Published : Jun 22, 2020, 10:11 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले में सोमवार को प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली और जिला प्रभारी सचिव श्रृया गुहा दौरे पर रहे. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव ने कोरोना जागरूकता अभियान का आगाज किया. कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव ने पोस्टर का विमोचन कर कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया.

इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री और प्रभारी सचिव की मौजूदगी में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग एक-दूसरे के बेहद पास खड़े रहे और मंत्री कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताते रहे.

पढ़ें:टोंक पहुंचे प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली, बात नहीं सुनने पर नाराज हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस संकट काल में भी केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार की कोई मदद नहीं की गई. राज्य सरकार अपने स्तर पर ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है और प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है. लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान ही ऐसा इकलौता राज्य है, जो कोरोना की रोकथाम को लेकर जन-जागरूकता अभियान चला रहा है, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके और कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके.

पढ़ें:भरतपुर में निकाली गई कोरोना को लेकर जन जागरूकता रैली

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री ने कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर आमजन को कोरोना से बचाव और सावधानियों के बारे में जानकारी देगा. इस दौरान खंडार विधायक अशोक बैरवा, जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, कांग्रेस के कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details