सवाई माधोपुर. जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा शुक्रवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. यहां पर उन्होंने मुख्यालय के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. लोगों की परिवेदनाएं सुनने के बाद उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आने वाले दिनों में गर्मी के मद्देनजर पेयजल के समुचित प्रबंधन के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए.
पढ़ें:राजस्थान बजट 2021: औद्योगिक राजधानी में Downfall, सेल टैक्स के आंकड़े चौंकाने वाले
इससे पहले जिला मुख्यालय पर अधिकारियों ने सवाई माधोपुर जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा की अगवानी की. सर्किट हाउस में संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन, एसडीएम कपिल शर्मा सहित जिले के विभिन्न विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने सर्किट हाउस में एक-एक करके लगभग 4 दर्जन से अधिक लोगों के परिवाद सुने. इस दौरान कई ग्रामीणों ने उन्हें सामूहिक अतिक्रमण, पेयजल, सड़क आदि समस्याओं से भी रूबरू करवाया.
सवाईमाधोपुर में मंत्री परसादी लाल मीणा ने की जनसुनवाई पढ़ें:जयपुर में रेस्त्रां में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने आग पर पाया काबू
इस पर प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों को ग्रामीणों की सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश प्रदान किए. साथ ही पेयजल के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुए ब्लॉक के पीएमजेएसवाई योजना में कार्य की धीमी गति मिलने पर विकास अधिकारी को लताड़ लगाई. साथ ही जिला कलेक्टर को लापरवाह अधिकारी के लिए चार्जशीट देने के निर्देश दिए.