सवाईमाधोपुर. ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के तहत जिले के बोली उपखंड क्षेत्र के जलालपुरा गांव को कोलाडा ग्राम पंचायत से हटाकर खेड़ा ग्राम पंचायत में शामिल करने के विरोध में शुक्रवार को जलालपुर गांव के 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन देकर जलालपुरा गांव को कुलाड़ा ग्राम पंचायत में ही रखे जाने की मांग की है.
सवाईमाधोपुर : जलालपुरा गांव को कुलाड़ा ग्राम पंचायत में ही रखे जाने की मांग
पंचायत पुनर्गठन को लेकर कवायद शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर विरोध की स्थिति भी सामने आने लगी है. इसी कड़ी में सवाईमाधोपुर जिले के जलालपुरा गांव के ग्रामीणों ने उनके गांव को दूसरी पंचायत में जोड़ने के प्रस्ताव का विरोध जताते हुए कलेक्टर को अपनी मांग से अवगत कराया.
Delimitation in sawai madhopur, जलालपुरा पंचायत प्रदर्शन
पढ़े. सवाईमाधोपुर : नाले में गिरकर युवक की मौत
ग्रामीणों का कहना है कि खेड़ा ग्राम पंचायत दूर पड़ती है और जलालपुरा व खेड़ा रास्ते के बीच में नाला पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों को खेड़ा आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.