राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : सवाई माधोपुर में 21 और 22 जनवरी को होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम - eligious programs will be organized

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सवाई माधोपुर में भी 21 और 22 जनवरी को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 5:35 PM IST

सवाई माधोपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सवाई माधोपुर में भी 21 और 22 जनवरी को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से एक समिति का गठन किया गया.

समिति के पदाधिकारियों की ओर से एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई. समिति पदाधिकारियों ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो अक्षत कलश शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी. दोनों अक्षत कशल यात्रा में 21 हजार महिलाएं शामिल होंगी.

इसे भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए महामंडलेश्वर ने किया प्रस्थान, हजारों लोगों ने जुलूस निकालकर की पुष्पवर्षा

51 बड़े मन्दिरों में लाइव प्रसारण : समित ने प्रेसवार्ता में बताया कि यात्रा के मार्ग में रेड कॉरपेट बिछाए जाएंगे. साथ ही श्रीराम की 496 सजीव झांकियां सजाई जाएंगी, जिसमें श्रीराम के विभिन्न स्वरूपों की छवि होगी. कलश यात्रा का समापन दशहरा मैदान में होगा, जहां एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें संतों की ओर से सनातन के बारे में बताया जाएगा. हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा. वहीं 22 जनवरी को जिला मुख्यालय के 51 बड़े मन्दिरों में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी मंदिरों में महाआरती का आयोजन किया जाएगा. 22 जनवरी की शाम को सभी मंदिरों एवं घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी. दो दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान मुख्य बाजारों और धार्मिक स्थानों और मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details