राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मनरेगा मजदूर पर टाइगर ने किया हमला, घायल को सवाई माधोपुर के बाद जयपुर किया रैफर - Man injured in tiger attack in Ranthambore

सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज से सटे गिलाई सागर वन चौकी के पास आज एक टाइगर ने मनरेगा मजदूर पर हमला कर (Tiger attacked man in Ranthambore) दिया. टाइगर के हमले से मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को पहले जिला अस्पताल और बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया.

Man injured in tiger attack in Ranthambore
टाइगर ने मजदूर पर किया हमला

By

Published : Mar 22, 2022, 4:59 PM IST

सवाई माधोपुर.रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज से सटे गिलाई सागर वन चौकी के पास आज अचानक से एक टाइगर ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो (Man injured in tiger attack in Ranthambore) गया.

जानकारी के अनुसार, खंडार रेंज के गीलाई सागर चौकी के पास मनरेगा के तहत मस्टररोल कार्य चल रहा था, जहां मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दरमियान झाड़ी की ओट में छुपे एक टाइगर ने अचानक से एक मजदूर पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर ही काम कर रहे अन्य मजदूरों ने हल्ला करके टाइगर को भगाया.

पढ़ें:सवाई माधोपुर में टाइगर का हमला...अधेड़ को किया जख्मी

गंभीर हालत में घायल को खंडार के अस्पताल ले जाया गया. जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय से जयपुर रैफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे.

पढ़ें:रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर ने एक युवक पर किया हमला, युवक की मौत

खंडार रेंजर विष्णु गुप्ता के नेतृत्व में टाइगर की ट्रेकिंग के लिए एक टीम भी तैनात की गई है. हालांकि, अभी तक किस टाइगर द्वारा यह हमला किया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में तीन टाइगर्स का मूवमेंट है. बहरहाल विभाग की टीम मॉनिटरिंग में जुटी हुई है. घायल मजदूर खंडार निवासी विष्णु माली है, जिसे घायल अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details