राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकेश सैनी हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध के चलते भाई ने की थी बहन के देवर की हत्या - सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में हुए लोकेश सैनी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी.

बौंली थाना पुलिस की कार्रवाई,

By

Published : Jul 22, 2019, 5:02 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के बौंली थाना पुलिस ने लोकेश सैनी हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पिछले दिनों बौंली थाना क्षेत्र की बनास नदी की चाणक्य देह में एक अज्ञात शव मिला था जिसकी शिनाख्त दौसा निवासी लोकेश सैनी के रूप में हुई.

बौंली थाना पुलिस की कार्रवाई,

घटना को लेकर मृतक के परिजन द्वारा हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था इस पर पुलिस जांच के दौरान अवैध संबंधों के शक के चलते लोकेश सैनी की हत्या का मामला सामने आया हैं. बौंली थाना पुलिस के मुताबिक मृतक के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे. देवर-भाभी दोनों जयपुर में एक किराए के मकान में रहते थे. जब मामले की भनक लोकेश की भाभी के भाई ओमप्रकाश को लगी तो वह अपनी बहन के साथ देवर के अवैध संबंधों को स्वीकार नहीं कर पाया और अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लोकेश सैनी की हत्या कर दी. हत्या के बाद स्कॉर्पियो से शव को बनास नदी में फेंक दिया.

मुख्य आरोपी ओमप्रकाश की बहन शादीशुदा होने के बावजूद भी अपने पति से अलग रह कर अपने देवर ओमप्रकाश के साथ रहती थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी ओमप्रकाश सहित उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details