जयपुर.बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की (katrina vicky wedding) राजस्थान के सवाई माधोपुर में 9 दिसंबर को शादी होने वाली है. बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ के परिजनों और रिश्तेदारों का राजस्थान पहुंचने का सिलसिला जारी है. कटरीना की दो बहनें और एक भाई परिवार के साथ सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे.
कटरीना के भाई ने कहा- आई एम वेरी हैप्पी. सोमवार दोपहर कटरीना कैफ की बहन नताशा के बाद उनके परिजन भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. कटरीना कैफ की डिजाइनर अनिता श्रॉफ़ भी शाम को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. जयपुर एयरपोर्ट से सभी सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हुए.
पढ़ें.Katrina Vicky Wedding: विक्की-कैट को पसंद होटल के आरिजनल हेरिटेज लुक, आर्टिफीशियल डेकोरेशन करने से किया मना
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी चौथ का बरवाड़ा स्थित ऐतिहासिक रिसोर्ट सिक्स सेंसेस में होगी. कटरीना और विक्की कौशल के परिवारों के सदस्य और अन्य गेस्ट जयपुर पहुंचने लगे हैं. कटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होनी है. शादी का संगीत और मेहंदी की रस्म 7 और 8 अक्टूबर को होना बताई जा रही है. कटरीना और विकी कौशल के परिवारजनों और मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है.
मेहमान जयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से चौथ का बरवाड़ा स्थित रिसोर्ट में पहुंच रहे हैं. सूत्रों की माने तो शादी में 120 मेहमानों के शामिल होने की जानकारी है. 10 दिसंबर तक शादी के कार्यक्रम चलेंगे. 7 दिसंबर को संगीत का कार्यक्रम बताया जा रहा है. 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म होनी है. मेहंदी की रस्म के लिए वर्ल्ड फेमस सोजत की मेहंदी मंगवाई गई है. 9 दिसंबर को कटरीना और विकी कौशल की शादी होगी.