राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Katrina Vicky Wedding : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को गोशाला आने का निमंत्रण - Katrina Vicky Wedding

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी (Katrina Vicky Wedding) सुर्खियों में है. सवाई माधोपुर की श्रीराधा गोविंद गौ सेवा समिति कुस्तला ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को गोशाला आने का निमंत्रण पत्र भेजा है. अपील की गई है कि पशु चिकित्सालय के लिए विक्की कैट

Sawai Madhopur Latest News, Rajasthan Hindi News
कैटरीना- विक्की कौशल को गोशाला आने का निमंत्रण

By

Published : Dec 7, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:25 PM IST

सवाई माधोपुर. बॉलीवुड फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Vicky Wedding) की शादी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. श्री राधा गोविंद गौ सेवा समिति कुस्तला की ओर से कपल को गोशाला आने का रजिस्टर्ड निमंत्रण पत्र लेकर डाकिया होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा पहुंचा है. पत्र में संभाग स्तर के पशु चिकित्सालय निर्माण में सहयोग की अपील की गई है.

श्रीराधा गोविंद पशु चिकित्सालय के कोषाध्यक्ष विष्णु प्रसाद सिंघल ने बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को शादी के बंधन में बंधने के बाद गोशाला आने का निमंत्रण भेजा है. कपल के नाम लिखे पत्र में बताया कि गोशाला में 28 बीघा जमीन उपलब्ध है. यहां बिजली उत्पन्न करने के लिए संयंत्र लगाया जाएगा. कपल से शादी के बाद गोशाला आकर आर्थिक सहयोग करने के लिए निमंत्रण भेजकर आग्रह किया है.

पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

उल्लेखनीय है कि कैटरीना और विक्की की शादी इन दिनों खासी सुर्खियां बटोर रही है. गत दिवस अधिवक्ता नेत्रबिंद सिंह ने होटल के सामने से चौथ माता मंदिर जाने वाले रास्ते को रोक दिए जाने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/ अध्यक्ष को रास्ता खुलवाने के लिए शिकायत की थी. अब श्री राधा गोविंद गो सेवा समिति की ओर से कपल को गोशाला आने का निमंत्रण पत्र भेजा गया है. जिसे लेकर डाकिया होटल सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा पहुंचा है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details