सवाई माधोपुर. बॉलीवुड फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Vicky Wedding) की शादी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. श्री राधा गोविंद गौ सेवा समिति कुस्तला की ओर से कपल को गोशाला आने का रजिस्टर्ड निमंत्रण पत्र लेकर डाकिया होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा पहुंचा है. पत्र में संभाग स्तर के पशु चिकित्सालय निर्माण में सहयोग की अपील की गई है.
श्रीराधा गोविंद पशु चिकित्सालय के कोषाध्यक्ष विष्णु प्रसाद सिंघल ने बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को शादी के बंधन में बंधने के बाद गोशाला आने का निमंत्रण भेजा है. कपल के नाम लिखे पत्र में बताया कि गोशाला में 28 बीघा जमीन उपलब्ध है. यहां बिजली उत्पन्न करने के लिए संयंत्र लगाया जाएगा. कपल से शादी के बाद गोशाला आकर आर्थिक सहयोग करने के लिए निमंत्रण भेजकर आग्रह किया है.