राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में - कटरीना विक्की पहुंचे सिक्स सेंस होटल

फिल्म स्टार कैटरीना कैफ -विक्की कौशल देर रात जयपुर से सवाई माधोपुर (KatVick From Jaipur To Sawai Madhopur) पहुंचे. दोनों ही काले शीशे की बंद गाड़ी में सड़क मार्ग से चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसस होटल पहुंचे. यहीं वे शादी की बंधन में बनेंगे. सूत्रों के मुताबिक आज से शादी के रस्म-ओ-रिवाज शुरू हो जायेंगे.

KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz
होटल पहुंचे दोनों Stars

By

Published : Dec 7, 2021, 8:42 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:51 AM IST

सवाई माधोपुर: कैटरीना कैफ विकी कौशल कारों के काफिले के साथ मेहमानों सहित सड़क मार्ग से बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसस होटल (katrina And Vicky Reaches Chauth Ka Barwara Hotel 6 Senses) पहुंचे हैं. जहां उनकी होटल प्रबंधन (KatVick Welcomed By 6 Senses Hotel) की ओर से अगवानी की गई. 9 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की सवाई माधोपुर में (KatVick Ki Royal Wedding In Six Senses) शादी होगी.

सोमवार देर शाम कटरीना की दो बहनें और एक भाई परिवार के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे उसके बाद सड़क मार्ग से बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसस होटल पहुंचे. कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी चौथ का बरवाड़ा स्थित ऐतिहासिक रिसॉर्ट (KatVick Ki Royal Wedding In Six Senses) में होगी. कटरीना और विकी कौशल के पारिवारिक सदस्य और अन्य गेस्ट बरवाड़ा पहुंचने लगे हैं. कटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होनी है.

होटल पहुंचे दोनों Stars

पढ़ें-Katrina Vicky Wedding: कटरीना और विक्की कौशल पहुंचे जयपुर, काले शीशे वाली गाड़ियों में बैठकर एयरपोर्ट से सवाई माधोपुर रवाना

आज से रस्मो-ओ-रिवाज!

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 'The Wedding' की आज संगीत Ceremony होगी. वहीं, कल यानी 8 को हल्दी-मेंहदी का प्रोग्राम है. शादी क्रिश्चियन और हिन्दी रीति रिवाज से सम्पन्न होने की सूचना है. इस बीच इस सितारों से सजी सितारों की वेडिंग (katrina And Vicky Reaches Chauth Ka Barwara Hotel 6 Senses) के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details