सवाई माधोपुर. मानटाउन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तराज्जीय शातिर वाहन चोर को चोरी की बोलेरो कार के सात गिरफ्तार किया है. मानटाउन थाना एसएचओ महेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में और एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल और मान टाउन थाना एसएचओ महेंद्र शर्मा के सुपरविजन में टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया.
मानटाउन थाना अधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर की रात्रि को मीना कॉलोनी से एक सफेद रंग की बोलेरो कार चोरी हुई थी. उन्होंने कहा कि गीता राम मीणा ने मानटाउन थाने में इसका मुकदमा दर्ज कराया कि वे रात्रि को अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी करके गया था. सुबह देखा तो घर के बाहर गाड़ी नहीं थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने घर के सीसीटीवी फुटेज, टोल नाको के फुटेज के आधार पर एक युवक रिंकू उर्फ प्रवीण उर्फ अभिनेश मीणा जो दौसा जिले के लालपुर गांव का निवासी है.