राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद सभापति का औचक निरीक्षण, चिकित्सालय में समस्याओं को दूर करने का दिया भरोसा - नगर परिषद सभापति

सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति विमला शर्मा ने आज सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. जहां मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देख उन्होंने इसका कारण जाना. वहीं, इन समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी प्रयास किए जाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने पर्ची काउंटर से लेकर बंद पड़े प्रयोगशालाओं तक का ब्योरा दिया और कारण बताए.

नगर परिषद सभापति का औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 9, 2019, 10:47 PM IST

सवाई माधोपुर. नगर परिषद सभापति विमला शर्मा ने मंगलवार को सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केबी गुप्ता भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए पर्ची काउंटर पर मरीजों के परिजनों की लंबी-लंबी कतारें देखी और इसका कारण पीएमओ से पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा कि अक्सर सोमवार व मंगलवार के दिन ज्यादा भीड़ होती है.

नगर परिषद सभापति का औचक निरीक्षण

वहीं, सर्वर डाउन होने की वजह से भी कंप्यूटर स्लो हो जाता है जिसके कारण पर्ची निकालने में समय लग जाता है. पीएमओ ने कहा कि पर्ची बनाने में भी कई औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं, जिसके कारण एक पर्ची में समय लगने के कारण अन्य लोगों को कतार बनाकर इंतजार करना पड़ता है. सभापति ने इस व्यवस्था को सुधारने की बात कही तो जवाब में पीएमओ का कहना था कि जब तक अतिरिक्त काउंटर नहीं बनाए जाएंगे तब तक इस समस्या का स्थाई निदान नहीं हो सकता. सभापति विमला शर्मा ने अतिरिक्त काउंटर नहीं बनाए जाने को लेकर पूर्व कलेक्टर से बात करने का भरोसा जताया.

इसके अलावा सभापति विमला शर्मा ने पीपीपी मोड पर दी गई जांच प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. प्रयोगशाला के बंद होने का कारण पर पीएमओ का जवाब था कि टेंडर खत्म हो जाने की वजह से जांच प्रयोगशाला बंद हो गई है. वहीं, जब तक नवीन टेंडर नहीं होंगे तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. हालांकि, उन्होंने आशा जताई कि जल्द टेंडर खुलने की संभावनाएं हैं और मरीजों को निशुल्क जांच का लाभ जल्द ही प्राप्त हो सकेगा. सभापति विमला शर्मा ने निशुल्क दवा वितरण केंद्र, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड के अलावा चिकित्सकों के चेंबर आदि का भी निरीक्षण किया.

वहीं, वाटर कूलर रुम का भी उन्होंने निरीक्षण किया. पीएमओ ने वाटर कूलर की कैपेसिटी बढ़ाने को लेकर अतिरिक्त वाटर कूलर की आवश्यकता जताई. इस पर सभापति ने आश्वस्त किया कि जल्द इसके लिए प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर पीएमओ ने अस्पताल के सॉलिड वेस्ट को कचरा संग्रहण कर कचरा निस्तारण केंद्र पर पहुंचाने के लिए सभापति से आग्रह किया तो इस पर सभापति शर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया कि अस्पताल से सॉलिड वेस्ट नगर परिषद द्वारा उठा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details