राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर पहुंची किसान आंदोलन की आंच...जमकर किया प्रदर्शन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, बुधवार को सवाई माधोपुर में किसानों के समर्थन में जिले के किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

कृषि कानून का विरोध, Latest hindi news of Rajasthan
सवाई माधोपुर में भी किसानों ने कृषि कानून को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 23, 2020, 9:54 PM IST

सवाई माधोपुर.नई दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की आंच बुधवार को सवाई माधोपुर तक जा पहुंची है. किसान आंदोलन के समर्थन में जिला मुख्यालय पर किसानों ने प्रदर्शन किया है. बाद में कानून वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

सवाई माधोपुर में भी किसानों ने कृषि कानून को लेकर किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. यहां किसानों ने भू प्रेमी परिवार के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों की और से नये कृषि कानून का विरोध किया गया.

इस दौरान आधा दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ सैंकड़ों किसान रैली के रूप में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें-सवाई माधोपुर: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा

किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से नए कृषि कानूनों के नाम पर किसानों से उनकी जमीन हड़प कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचना चाह रही है. इसे देश का किसान किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगा. किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details