सवाई माधोपुर. रणथंभोर नेशनल पार्क में लगातार पर्यटकों के आने का दौर जारी है. नेशनल पार्क में बाघों का कुनबा भी बढ़ रहा है. सोमवार को रणथंभोर नेशनल पार्क से निकलकर बाघिन टी 107 सुल्ताना सड़क पर आ गई. सुबह त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन टी 107 सुल्ताना रास्ते में एक चबूतरे पर खड़ी नजर आई, बाघिन को वहां देखकर गणेश मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई.
वन विभाग को दी गई सूचना : बाघिन टी 107 सुल्ताना के सड़क पर आ जाने के कारण से काफी देर तक लोगों की आवाजाही बंद रही. बाघिन टी 107 करीब 15 से 20 मिनट तक वहां रुकी रही और बाद में जंगल की ओर निकल गई. बाघिन के जंगल के बाहर आने की सूचना लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन वन विभाग की टीम के वहां पहुंचने से पहले ही बाघिन जंगल की तरफ चली गई.