राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक तरफा प्यार के चलते देवर ने भाभी और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, हालत गंभीर - क्राइम न्यूज

सवाई माधोपुर में बुधवार को वजीरपुर कस्बे की एक कॉलोनी में हैरान करने वाला मामला सामने आया. एक तरफा प्यार के चलते एक देवर ने अपनी भाभी और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. झुलसने से देवर और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में CHC वजीरपुर में भर्ती कराया गया. भाभी ने बताया, देवर की पहले भी पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण दोबारा से यह घटना घटित हुई है.

one sided love  लव अफेयर  सवाई माधोपुर  पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग  एक तरफा प्यार  देवर ने भाभी और खुद पर पेट्रोल छिड़का  Love affair  Petrol sprinkled fire  क्राइम न्यूज  crime in sawai madhopur
देवर ने भाभी और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

By

Published : May 12, 2021, 8:56 PM IST

सवाई माधोपुर.वजीरपुर कस्बे में रिश्तों को आग में झोंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर अपने ही रिश्ते में लगने वाली भाभी पर लगातार बदनियति रखते चले आ रहे देवर ने खुद को आग लगाकर भाभी को भी दोनों हाथों से पकड़ लिया. घटना में देवर और भाभी दोनों आग में बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें वजीरपुर कस्बे के सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां देवर की हालत गंभीर होते देख चिकित्सक उसे रेफर कर दिए.

डॉक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बयान...

बताया जा रहा है, काफी समय से देवर भाभी को बदनियति से हासिल करने के लिए लगातार उस पर दबाव बना रहा था. कई बार पहले भी भाभी ने इसका विरोध किया. लेकिन देवर के मंसूबों पर लगाम नहीं लग सकी. एक बार फिर से देवर ने भाभी को परेशान करना शुरू किया. साथ ही जब घर में भाभी के अलावा और कोई नहीं रहता, तब देवर मौका पाकर घर पर घुस जाता और भाभी से अपना प्रेम निमंत्रण स्वीकार करने के लिए दबाव बनाता.

यह भी पढ़ें:एक-दूसरे के प्यार में पागल हुए ससुर-बहू ने की थी बेटे की हत्या, गिरफ्तार

जब भाभी ने इसका भरसक विरोध किया गया तो देवर ने पहले खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली और फिर भाभी को भी दोनों हाथों से जकड़ लिया, जिससे वह भी आग की लपटों में झुलस गई. मामले में बीते दो साल पहले भाभी ने देवर के खिलाफ वजीरपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था. देवर को कुछ दिनों के लिए जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. इसके बावजूद भी देवर ने अपने गलत मंसूबे नहीं बदले. फिलहाल, वजीरपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें:नागौर में पत्नी के लिव-इन पार्टनर को पति ने उतारा मौत के घाट

वजीरपुर CHC प्रभारी डॉ. आरके मीना ने बताया, युवक के ज्यादा झुलस जाने के कारण उसे उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी के लिए रेफर किया गया है. फिलहाल, महिला का उपचार वजीरपुर CHC में ही चल रहा है. गंभीर झुलसी महिला ने बताया, युवक उसकी बुआ सास का लड़का है और रिश्ते में देवर लगता है. वह काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था. बुधवार को लगभग सुबह साढ़े ग्यारह बजे वह एक बोतल में पेट्रोल भरकर उसके घर आया. उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इसी के साथ ही उसने उसे भी दोनों हाथों से पकड़ लिया और दोनों झुलस गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details