सवाई माधोपुर. मुख्यालय के रणथम्भौर रोड स्थित हेलीपैड से रविवार देर रात जूनामहल होटल के जनरल मैनेजर के अपहरण होने का मामला सामने आया. अपहरणकर्ताओं ने मैनेजर का अपहरण करने के बाद 4 लाख रुपए फिरौती की डिमांड की है. इसमे 1 लाख रुपए का तुरंत ट्रांजेक्शन करने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
जूनामहल होटल के जनरल मैनेजर अमिताभ बनर्जी निवासी दिल्ली के रहने वाला है. रणथम्भौर के होटल जूनामहल में जनरल मैनेजर के पद पर वह कार्यरत है. जूनामहल होटल का मैनेजर अभिताभ देर रात रणथम्भौर रोड स्थित हेलीपैड पर अपने किसी साथी के साथ कार में बैठा हुआ था. अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और कार को रोक लिया. कार का गेट खोलने के बाद आरोपियों ने उसमे बैठे मैनेजर और उसके साथी को बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट कर होटल मैनेजर अमिताभ को उसी की कार में अपहरण कर ले गए.