राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर के छान कस्बे में शांति कायम, भारी पुलिस बल तैनात

डीजे बजाने को लेकर छान कस्बे में हुए विवाद के बाद शुक्रवार के दिन भारी पुलिस बल तैनात रहा. हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन अफवाहों का दौर गर्म रहा.

By

Published : May 10, 2019, 9:25 PM IST

सवाई माधोपुर के छान कस्बे में तैनात पुलिस बल

सवाई माधोपुर.जिले के छान कस्बे में शुक्रवार को दूसरे दिन भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा जिसके चलते तनावपूर्ण स्थिति होने के बावजूद शांति कायम रही. वहीं पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों ने दिनभर हालातों पर नजर बनाए रखी. यहां गुरुवार के दिन डीजे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.

हालांकि शुक्रवार के दिन अफवाहों का बाजार गर्म रहा लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घट पाई. जिला कलेक्टर सत्यपाल सिंह और पुलिस अधीक्षक समीर सिंह ने हालातों का जायजा लिया. इस बारे में उनका कहना है कि हमने दोनों पक्षों से ही शांति बनाए रखने की अपील की है और दोनों पक्षों ने आश्वासन दिया है.

वीडियोः सवाईमाधोपुर के छान कस्बे में शांति कायम

गौरतलब है कि गुरुवार के दिन छान कस्बे में नमाज के दौरान ट्रैक्टर में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद दो समुदाय आमने-सामने हो गए थे. दोनों पक्षों में हुए आपसी संघर्ष में आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए थे. जिसे लेकर कस्बे में तनाव पैदा हो गया था. घटना के बाद से ही कस्बे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था जो अभी भी तैनात है.

जिला कलेक्टर सत्यपाल सिंह और पुलिस अधीक्षक समीर सिंह द्वारा दोनों पक्षों के पंच पटेलों से समझाइश कर मामला शांत करवाया गया था घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर आज भी कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात है और तनावपूर्ण स्थिति के बीच कस्बे में फिलहाल शांति कायम है. किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण तरीके से मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details