सवाई माधोपुर: Royal Wedding के गेस्ट भी बेहद खास हैं. सात समंदर पार से भी कई शिरकत करने वाले हैं. हाई प्रोफाइल शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) को लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी. इस बीच Pre-Wedding फंक्शन (Katrina Vicky Pre Wedding Function) में शामिल होने के लिए पहुंचे मेहमानों की कोरोना सैंपलिंग (Corona Sampling In Katrina ) करने पहुंची हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम को होटल प्रबंधन ने खाली हाथ लौटा दिया. उन्हें होटल में घुसने ही नहीं दिया गया.
No Entry के कारण मेडिकल विभाग की टीम कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आए मेहमानों की बिना सैंपलिंग के ही वापस लौट गई. मेहमान विदेशी भी हैं इसलिए खतरा Omicron को लेकर भी है. सवाल होटल मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली पर भी उठ रहा है जिसने चिकित्सा टीम को सैंपल के लिए प्रवेश नहीं करने दिया. पूछा जा रहा है कि सिक्योरिटी को लेकर इतना सजग प्रबंधन सेहत को लेकर क्यों बेरुखी दिखा रहा है. आखिरकार होटल प्रबंधन क्यों नहीं मेहमानों की सैंपलिंग करवाना चाहता है?
पढ़ें कोविड-19 की दोनों डोज लेने वाले मेहमान ही कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में हो सकेंगे शामिल