सवाई माधोपुर. पूर्व सरपंच राजेंद्र गुर्जर पर प्राणघातक हमले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने सुखबीर सिंह जौनापुरिया को ज्ञापन सौंपा है.
15 मई को पचीपल्या गांव के आदर्श नगर में कुछ असामाजिक तत्वों ने पूर्व सरपंच राजेंद्र गुर्जर पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में पूर्व सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद आरोपी पक्ष की ओर से भी पीड़ित पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया. गुर्जर समाज के लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने गांव में जीना मुश्किल कर दिया है.