सवाईमाधोपुर. जिले में बजरी माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं कि अब लगता है पुलिस भी महफूज नहीं है. बजरी माफिया पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला सवाईमाधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र का है जहां नाकाबंदी के दौरान बजरी माफियाओं ने एक पुलिस कांस्टेबल को ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर मार दी जिसमें कांस्टेबल कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया.
सवाईमाधोपुर में बजरी माफिया बेखौफ...ट्रॉली से कांस्टेबल को मारी टक्चकर, हालत गंभीर - जयपुर
लगातार बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, और यही वजह है कि लगता है अब पुलिस भी इनसे महफूज नहीं रहा, ऐसा ही कुछ हुआ सवाईमाधोपुर में जहां पुलिस कांस्टेबल पर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलने की कोशिश की गई.
घायल कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मलाना डूंगर थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी. उस दौरान बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस द्वारा रुकवाया गया पुलिस ने अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर लिया, इसी दौरान अवैध बजरी से भरे एक और ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस कांस्टेबल कैलाश द्वारा रुकवाने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर रोकने की वजाए कांस्टेबल कैलाश को ट्रैक्टर से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
ट्रैक्टर की टक्कर से कांस्टेबल कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक समीर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायल कांस्टेबल की कुशल क्षेम पूछने के साथ ही घटना की पूरी जानकारी ली तथा थानाधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.फिलहाल मलारना डूंगर थाना पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है.