राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में बजरी माफियाओं ने 5 किसानों का किया अपहरण - 5 किसानों का अपहरण

सवाई माधोपुर में मलारना चोड़ कस्बे के कुछ किसानों ने अपने खेतों में होकर निकलने वाली बजरी की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का विरोध किया. ऐसे में बजरी माफियाओं ने विरोध करने वाले पांच किसानों के साथ मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया.

Sawai Madhopur news  crime in Sawai Madhopur  Gravel mafia in Sawai Madhopur  crime news  सवाई माधोपुर न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  बजरी माफिया  5 किसानों का अपहरण
5 किसानों का किया अपहरण

By

Published : May 29, 2021, 8:15 PM IST

सवाई माधोपुर.मलारना चोड़ कस्बे के कुछ किसानों ने अपने खेतों में होकर निकलने वाली बजरी की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का विरोध किया. बजरी माफियाओं ने विरोध करने वाले पांच किसानों के साथ मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद बजरी माफिया बंधक बनाए गए ग्रामीणों को दौसा जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र के कानलोदा की कुटी पर ले गए. जहां बजरी माफियाओं ने किसानों के साथ मारपीट की.

किसानों के अपहरण की घटना की जानकारी मिलने पर मलारना चोड़ के किसान एकत्रित हुए और बजरी माफियाओं से सम्पर्क कर गांव के कुछ किसान कानलोदा की कुटी पहुंचे. जहां बजरी माफियाओं से मिन्नतें कर बड़ी मुश्किल से अपह्रत किसानों को छुड़वाया और अपने साथ गांव लेकर आए. इसके बाद ग्रामीण बजरी माफियाओं द्वारा अपहरण किए गए पांचों किसानों को लेकर मलारना डूंगर थाने पहुंचे. जहां पीड़ित किसानों ने एक दर्जन से भी अधिक बजरी माफियाओं के खिलाफ अपहरण और मारपीट व बाइक में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें:अलवर: झगड़े के बाद फरार बदमाश गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

पीड़ित किसान मुरारी मीना, जगदीश मीना, पुखराज मीना, अशोक मीना और लेखराज मीना ने रिपोर्ट में बताया कि वो शुक्रवार को अपने खेतों को संभालने गए थे. तभी 10-12 बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खेतों में लगे पिल्लर और तारबंदी को तोड़ते हुए निकल रहे थे. इसका उनके द्वारा विरोध करने पर आरोपी खेमराज, भरतलाल, आलू, रामकेश, दिलराज, दिलखुश, तुलसीराम, सिराज, महेंद्र आदि ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और ट्रैक्टर की टक्कर से उनकी दो बाइक तोड़ दी. इसके बाद जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर कानलोदा की कुटी ले गए और उनके साथ जमकर मारपीट की. मलारना डूंगर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

सूखे कुएं में मिला शव

सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में पिछले कई दिनों से गायब बुजुर्ग व्यक्ति शंकर लाल गुर्जर का शव शनिवार को एक सूखे कुएं में मिला. शव काफी पुराना होने की वजह से सड़ गया था और क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि, परिवार जनों ने शव की शिनाख्त कर ली.

सूखे कुएं में मिला शव

शनिवार सुबह कुछ महिलाओं ने सवाई माधोपुर रोड पर स्थित देवनारायण छात्रावास के पीछे स्थित एक कुएं से बदबू आना अनुभव किया. इसके बाद आनन-फानन में अन्य लोगों को सूचना दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन को घटना से अवगत कराया. इसके बाद में पुलिस प्रशासन और उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. कुआं गहरा होने के कारण शव को निकालने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बदबू नहीं आए, इसके लिए कुए में पहले ब्लीचिंग पाउडर डाला गया. इसके बाद स्थानीय निवासी केदार गुर्जर कथा हरिराम गुर्जर ने हिम्मत करके कुएं में उतरने की कोशिश की. शव को निकालने के लिए पहले चौथ का बरवाड़ा निवासी पप्पू लाल माली द्वारा बोरिंग की मशीन को सही करने वाली गाड़ी की सहायता से एक खाट अंदर उतारी गई. इसके बाद रस्सियों की सहायता तथा केदार गुर्जर व हरीराम गुर्जर को कुएं में उतारा गया.

यह भी पढ़ें:उदयपुर में अज्ञात युवक का मिला शव, शिनाख्तगी के प्रयास जारी

उसके बाद खाट की सहायता से शव को बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद जब देखा गया तो वहां किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकलवाया तथा ग्रामीणों की मांग पर शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details