सवाई माधोपुर.मलारना चोड़ कस्बे के कुछ किसानों ने अपने खेतों में होकर निकलने वाली बजरी की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का विरोध किया. बजरी माफियाओं ने विरोध करने वाले पांच किसानों के साथ मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद बजरी माफिया बंधक बनाए गए ग्रामीणों को दौसा जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र के कानलोदा की कुटी पर ले गए. जहां बजरी माफियाओं ने किसानों के साथ मारपीट की.
किसानों के अपहरण की घटना की जानकारी मिलने पर मलारना चोड़ के किसान एकत्रित हुए और बजरी माफियाओं से सम्पर्क कर गांव के कुछ किसान कानलोदा की कुटी पहुंचे. जहां बजरी माफियाओं से मिन्नतें कर बड़ी मुश्किल से अपह्रत किसानों को छुड़वाया और अपने साथ गांव लेकर आए. इसके बाद ग्रामीण बजरी माफियाओं द्वारा अपहरण किए गए पांचों किसानों को लेकर मलारना डूंगर थाने पहुंचे. जहां पीड़ित किसानों ने एक दर्जन से भी अधिक बजरी माफियाओं के खिलाफ अपहरण और मारपीट व बाइक में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें:अलवर: झगड़े के बाद फरार बदमाश गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
पीड़ित किसान मुरारी मीना, जगदीश मीना, पुखराज मीना, अशोक मीना और लेखराज मीना ने रिपोर्ट में बताया कि वो शुक्रवार को अपने खेतों को संभालने गए थे. तभी 10-12 बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खेतों में लगे पिल्लर और तारबंदी को तोड़ते हुए निकल रहे थे. इसका उनके द्वारा विरोध करने पर आरोपी खेमराज, भरतलाल, आलू, रामकेश, दिलराज, दिलखुश, तुलसीराम, सिराज, महेंद्र आदि ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और ट्रैक्टर की टक्कर से उनकी दो बाइक तोड़ दी. इसके बाद जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर कानलोदा की कुटी ले गए और उनके साथ जमकर मारपीट की. मलारना डूंगर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.