गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना... सवाई माधोपुर/उदयपुर.कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से सवाई माधोपुर और उदयपुर में जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया. सवाई माधोपुर में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को भ्रष्टाचारियों की सरकार करार दिया. उदयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रॉबर्ट वाड्रा के जमीन खरीदने के मामले में कांग्रेस को (Satish Poonia targets Robert Vadra) घेरा.
सवाई माधोपुर के बजरिया स्थित अंबेडकर सर्किल पर शनिवार को भाजपा की ओर से जनाक्रोश सभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, विधायक मानसिंह गुर्जर, भाजपा नेता आशा मीणा सहित कई दिग्गज नेताओं के अलावा बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. अपने संबोधन में शेखावत ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सबसे अधिक लूट, डकैती, चोरी, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं सर्वाधिक रूप से राजस्थान में हो रही हैं. इन पर राजस्थान सरकार का कोई अंकुश नहीं है.
पढ़ें:गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला...कहा- पीने का पानी देने के लिए गहलोत सरकार पर पैसे नहीं, भ्रष्टाचार के लिए मोबाइल जैसी रेवड़ियां बांटी जा रही हैं
शेखावत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि इआरसीपी के मुद्दे पर राज्य सरकार जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है. सभी वांछित तकनीक राज्य सरकार द्वारा पूरी नहीं की जा रही है, लेकिन केंद्र की ओर से इआरसीपी को बेहतर तरीके से लाया जा सकेगा. यह अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा. जन आक्रोश सभा के बाद भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
मंत्री शांति धारीवाल पर बोला हमला:गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान रेप के मामलों में नंबर वन प्रदेश बन गया है और गहलोत सरकार के सबसे पावरफुल मंत्री विधानसभा के पटल पर कहते हैं कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है. साथ में कांग्रेसी विधायक तालियां बजाते हैं. अब आप जानते हो कि तालियां बजाने वाले कौन होते हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर कटाक्ष करते हुए हमला बोला.
पढ़ें:केंद्रीय मंत्री शेखावत की ओम-शांति को नसीहत, कॉलेज के छात्रों से कहा-इन्हें शहर में घुसने नहीं दें
उदयपुर के मावली विधानसभा में भी शनिवार को जनाक्रोश यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि बीकानेर में 125 बीघा जमीन कांग्रेस ने अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी तरीके से कौड़ियों के भाव दी. हमें भी तब पता चला, जब अदालत में रॉबर्ट वाड्रा का वकील गया कि जमीन के अलॉटमेंट की सुनवाई रोक दी जाए. कांग्रेस ने हिन्दुस्तान में 55 सालों तक राज किया, लेकिन कुछ नहीं किया. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने क्यों कुछ नहीं किया, किया है ना. कांग्रेस ने अपने दामाद को 125 बीघा जमीन दी है, ऐसे कैसे कह सकते हो कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.
पूनिया ने कहा कि 55 सालों तक कांग्रेस के राज करने के बाद भी मावली की जनता को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. मावली और उदयपुर के किसान सिंचाई के लिये भी पानी को तरस रहा है. यह सब कांग्रेस सरकार के कुशासन में हो रहा है. पूनिया ने कहा कि देश की जनता ने एक बार नहीं, कई बार कांग्रेस को पहचान लिया. ये वही लोग हैं जो श्रीराम के मंदिर में बाधा पैदा करते थे. ये वही लोग हैं जो रामसेतु में भी बाधा पैदा करते थे और हलफनामा यह देते थे कि सुप्रीम कोर्ट में की भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है. लेकिन कांग्रेस को पता होना चाहिए कि भगवान राम का अस्तित्व युगों-युगों तक रहेगा.
पढ़ें:पूनिया का गहलोत सरकार पर हमला, बोले- इस सरकार को उखाड़ फेंकने का एकलिंगजी के दर पर लिया संकल्प
पूनिया ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा की यह जनाक्रोश सभाएं कांग्रेस मुक्त राजस्थान का 2023 में ऐतिहासिक अध्याय लिखेंगी. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने जाति से जाति, भाई को भाई और मजहब से मजहब को लड़ाया. 55 वर्षों में मावली को रेल लाइन से जोड़ने का काम हमारे सांसद सीपी जोशी ने किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लगभग 70 लाख युवाओं ने भत्ते के लिये रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन भत्ता दिया मात्र 1.50 लाख युवाओं को.