सवाई माधोपुर.सवाई माधोपुर के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर बनास नदी स्थित बनास पुलिया के नीचे शनिवार को गहरे पानी में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बनास नदी के आसपास टहल रहे लोगों ने मामले की जानकारी सुरवाल थाना पुलिस को दी. मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मछुआरों की मदद से शव को पानी के बाहर निकाला. युवक की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई (dead body found in Savai Madhopur ) है. पुलिस ने उसके शव को सवाई माधोपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
सवाईमाधोपुरः बनास नदी में मिला युवक का तैरता हुआ शव - dead body found in Banas River
सवाई माधोपुर में बनास नदी स्थित बनास पुलिया के नीचे एक युवक का तैरता हुआ शव (dead body found in Savai Madhopur ) मिला है. मामले की सूचना पर पुलिस ने मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक मृतक की पहचान नही हो पाई है.
हेड कांस्टेबल लखन चौधरी ने बताया कि मृतक की तलाशी में उसकी जेब से एक फटी पर्ची और मोबाइल मिला है. आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवक की उम्र करीब 35 साल के आसपास की बताई जा रही है. मृतक ने काली शर्ट और नीली पैंट पहन रखी है. हालांकि पूछताछ में कुछ लोगों ने उसकी पहचान मीणा पाड़ा कड़ी झोपड़ी निवासी ऋषिकेश मीणा के रूप में (dead body found in Savai Madhopur ) बताई है. मगर पुलिस ने इसकी पुष्टि सही तरह से नहीं की है