सवाई माधोपुर.जिले के गंगापुरसिटी कस्बे के कॉलेज रोड स्थित काजी कॉलोनी में ईद (Eid) की खुशियां मनाई जा रही थी, लेकिन ये खुशियां तब चिंता में बदल गई जब कुछ बच्चों ने गलती से नींद की टैबलेट कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पी ली. जिससे बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई.
पढ़ेंःजोधपुर में NH-62 पर दो ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर, 1 की मौत 2 घायल
बच्चों के परिजनों को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली वो बच्चों को लेकर सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. जहां बच्चों को ऑक्सीजन पर रखा गया है और हालत स्थिर बताई जा रही है.
कोल्ड ड्रिंक में नींद की टैबलेट मिलाकर पीने से 5 बच्चे बीमार जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को कॉलोनी के कुछ बच्चों ने एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदी और इसके बाद बच्चों ने उसमें नींद की टैबलेट मिलाकर पी ली. जिससे पांच बच्चों की तबियत बिगड़ गई. सभी बच्चे 7 से 12 साल की उम्र के हैं.
पढ़ेंःपायलट का इशारों में गहलोत पर हमला, कहा- सरकार तो बना लेते हैं लेकिन रिपीट नहीं कर पाते
बताया जा रहा है कि बच्चों के पास से मानसिक रोगियों को दी जाने वाली टैबलेट मिली है. अभी यह पता नहीं लग पाया कि बच्चों के पास ये टैबलेट कहां से आई है. घटना की सूचना मिलने पर उदई मोड़ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. फिलहाल सभी 5 बच्चों की हालत स्थिर है और उनका उपचार चल रहा है.