सवाई माधोपुर. कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को जिले के किसानों की ओर से किसान एकता मंच के बैनर तले दिया जा रहा धरना लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को धरनास्थल पर किसानों ने कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपने खून से खत लिखा.
किसानों ने PM को लिखा खून से पत्र जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर में भी लम्बे समय से कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. यहां किसानों की ओर से किसान एकता मंच के बैनर तले धरना दिया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को धरनास्थल पर किसानों ने सिरिंज के माध्यम से अपने शरीर से रक्त को निकाला. बाद में रक्त से प्रधानमंत्री के नाम खत लिखा.
किसानों का कहना है कि कृषि कानून के विरोध में किसानों की ओर से लगातार आन्दोलन किया जा रहा है. मुख्य रूप से कृषि कानून वापस लेने की मांग की जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की कृषि कानून वापस लेने की मांग की और ध्यान नहीं दे रही है. इसके चलते आज किसानों ने देश के प्रधानमंत्री के नाम अपने खून से खत लिखा है. इसमें कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी गारंटी कानून की मांग की है.
कृषि कानून वापस लेने की मांग पढ़ेंःExclusive : इस बार चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे, जादूगर का जादू नहीं चलेगा : कैलाश चौधरी
गौरतलब है कि देश की राजधानी नई दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सवाई माधोपुर में ही लगातार प्रदर्शन जारी है. किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर विभिन्न तरीकों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.