सवाई माधोपुर.जिले के रणथंभोर नेशनल पार्क की युवा बाघिन बहनें अब अपने-अपने नए नामों से जानी जाएंगी. इन बाघिन बहनों रिद्धि और सिद्धि को वन विभाग ने नंबर अलॉट कर दिए हैं. बता दें कि बाघ-बाघिनों को वन विभाग उनकी पहचान के लिए यह नंबर अलॉट करता है. ताकि उनकी लॉकेशन का पता आसानी लगाया जाता रहे.
अब रणथंभौर की विख्यात बाघिन एरोहेड की युवा बेटी रिद्धि को रणथंभौर में टी-124 और बाघिन सिद्धि को टी-125 के नाम से जाना जाएगा. दोनों युवा बहने रणथंभौर में अपनी गतिविधियों को लेकर खासी चर्चा में हैं. टेरिटरी को लेकर दोनों बहनों में लगभग तीन चार बार आपस में संघर्ष हो चुका है.