सवाई माधोपुर.जिले के चौथ का बरवाड़ा में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक को पुलिस पकड़कर ले गई और पिटाई के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक रामभजन व उसके भाई के बीच पिछले दो दिन से विवाद चल रहा था. दोनों भाइयों के बीच दो दिन में तीन बार मारपीट और पथराव की घटना भी हुई. इस पर दूसरे भाई ने चौथ का बरवाड़ा थाने में शिकायत कर दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी घर पर आए और रामभजन को उठाकर ले गए. उन्होंने आरोप लगाया है कि थाने में रामभजन के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. जिसमें वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस उसे चौथ का बरवाड़ा अस्पताल ले गई. जहां उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.