राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामले में पूरा चौथ का बरवाड़ा थाना लाइन हाजिर, SHO सहित 3 सस्पेंड - पुलिस कस्टडी मौत मामले में पुलिस सस्पेंड

सवाईमाधोपुर थाने में पुलिस कस्टडी में मौत मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पूरे थाने को लाइन हाजिर किया है. वहीं चौथ का बरवाड़ा थाने के एसएचओ मुकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल सलीमुद्दीन और कांस्टेबल सीताराम को सस्पेंड किया है.

पुलिस कस्टडी मौत मामले में थाना लाइन हाजिर, Police line spot in police custody death case
पुलिस कस्टडी मौत मामले में थाना लाइन हाजिर

By

Published : May 30, 2021, 12:30 PM IST

सवाईमाधोपुर. चौथ का बरवाड़ा थाने में पुलिस कस्टडी में मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पूरे थाने को लाइन हाजिर किया है. वहीं चौथ का बरवाड़ा थाने के एसएचओ मुकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल सलीमुद्दीन और कांस्टेबल सीताराम को सस्पेंड किया है.

पुलिस कस्टडी में हुई मौत

उल्लेखनीय है कि शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर एकड़ा में दो भाइयों में हुए झगड़े के बाद शिकायत पर मौके पर पहुंची. चौथ का बरवाड़ा पुलिस एकड़ा निवासी राम भजन मीणा को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इस दौरान पुलिस कस्टडी में राम भजन मीणा की मौत हो गई. मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर राम भजन की पिटाई कर मारने का आरोप लगाया था.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने किया ट्वीट

पढ़ें-कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला - पूनिया

राम भजन मीणा की जयपुर रेफर करने के दौरान रास्ते में मौत हो गई थी. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित जिले के आला पुलिस अधिकारी चौथ का बरवाड़ा थाने पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच की. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के रोष और परिजनों की मांग और मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी सहित 3 को सस्पेंड किया है. वहीं पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details