सवाई माधोपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बुधवार को सवाई माधोपुर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सर्किट हाउस में पहुंचते ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का भाजपा कार्यकर्ताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत सत्कार किया.
पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर भरत लाल के साथ ही दर्जनों भाजपा के पदाधिकारी सर्किट हाउस में मौजूद रहे. इस अवसर पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भाजपा संगठन तथा बैरवा समाज के लोगों ने कुछ समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. डिप्टी सीएम ने सभी समस्याओं का न्यायोचित निदान करने का आश्वासन प्रदान किया. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से आम जनता तक पहुंचाएगी. यही उनका सबसे पहला ध्येय है.