सवाईमाधोपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सवाई माधोपुर में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने के उपरांत पीपलवाड़ा में भारत जोड़ो यात्रा की पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि (Divya Maderna statement on women in Congress) कांग्रेस ने महिलाओं को सक्षम बनाया है, इसी के चलते वह विधायक बन पाई हैं.
इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के अलावा महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा, विधायक दिव्या मदेरणा, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, मंत्री ममता भूपेश आदि शामिल हुए. इस अवसर पर विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि महिलाओं को कांग्रेस लंबे समय से लगातार प्रोत्साहित कर रही है. वह भी इसी कड़ी का हिस्सा हैं. कांग्रेस ने महिलाओं को सक्षम बनाया है, जिसके चलते ही आज राजनीति में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर चुकी हैं.