सवाईमाधोपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से आचार संहिता का पालन हो इसके लिए सहयोग का आग्रह किया. साथ ही आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए राजनीतिक दल एवं प्रत्याशियों के संबंध में नियमों के बारे में बताया.
सवाईमाधोपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों से की ये अपील - जयपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से आचार संहिता का पालन हो इसके लिए सहयोग का आग्रह किया. साथ ही आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए राजनीतिक दल एवं प्रत्याशियों के संबंध में नियमों के बारे में बताया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में जिले में निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग की गाइडलाइन के रूप आवश्यक कार्रवाई और तैयारियां किए जाने तथा की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में होर्डिंग पोस्टर बैनर्स के संबंध में नियमों की पालना सुनिश्चित की जा रही है. जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिए प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड वीडियो सर्विलांस स्टेटिक टीम वीडियो मूविंग थीम और अन्य टीमों की नियुक्ति कर दी गई है. आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी प्रकार के रैली या जन सभा बिना अनुमति के आयोजित नहीं होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रिंटिंग प्रेस द्वारा प्रचार सामग्री मुद्रण में प्रचार संख्या एवं मुद्रक का नाम प्रकाशित करने की भी बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष सतत रूप से पूर्ण सूचनाओं के साथ कार्य करेगा.
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में 967 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 3 सहायक मतदान केंद्र के लिए प्रस्ताव भिजवाई गए हैं. उन्होंने जिले में क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं इन केंद्रों पर की जाने वाली सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर सहित अन्य सुविधा उनकी व्यवस्था के बारे में बताया मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सवाई माधोपुर जिले की निर्वाचन विभाग के शुभंकर शेरू के माध्यम से प्रतिदिन मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान में मीडिया के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि मीडिया कर्मी भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें.